The corona virus infection is now slowly reaching its peak. With this, two big challenges are facing the country. In a meeting with Prime Minister Narendra Modi and the Chief Ministers of the states, PM Modi has said that it is a big challenge on two fronts to start working slowly and stop the spread of this disease. PM Modi has also given clear indication that it is not possible to remove the lockdown in one go. Prime Minister Modi said that we should make every effort to ensure that the disease does not spread in the villages. This worry of PM Modi is really a big challenge now
कोरोना वायरस का संक्रमण अब धीरे-धीरे अपने चरम स्थिति में पहुंच रहा है. इसके साथ ही देश के सामने दो बड़ी चुनौतियां सामने खड़ी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि धीरे-धीरे कामकाज शुरू करना और इस बीमारी के फैलने को रोकना, ये दो मोर्चों पर बड़ी चुनौती है इस पर मिलकर काम करना होगा. पीएम मोदी ने इस बात के भी साफ संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को एक ही बार में हटाया जाना संभव नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गांवों में यह बीमारी न फैलने पाए इसके लिए हमें हर संभव कोशिश करनी चाहिए. पीएम मोदी की ये चिंता दरअसल अब एक बड़ी चुनौती है
#Lockdown4 #PMModi